बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में DG ने साझा किए अपने अनुभव, अच्छी पुलिसिंग के लिए मातहतों को दिए टिप्स..

रायपुर. राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में सॉफ्ट स्किल इन्वेस्टिगेशन,साइबर क्राइम और साइंटिफिक इंट्रोगेशन विषय पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के सभी जिले के एएसपी ने भाग लिया इस प्रशिक्षण में डीजीपी समेत पीएचक्यू के आला पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों से सभी विषयों पर अपने अनुभव को साझा कर बेहतर पुलिसिंग के टिप्स दिए।

प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको के लिए राज्य पुलिस आकदमी में सॉफ्ट स्किल इंवेटिगेशन, साइबर क्राइम और साइंटिफिक इंट्रोगेशन विषय पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आगाज किया गया इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को 29 एएसपी की डीजीपी डी एम अवस्थी ने सभी विषयों पर क्लास ली डीजीपी ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त होकर ईमानदारी और लगन से आमजन की सेवा करे जिससे विशेष तौर पर ग्रामीणों के मन मे पुलिस के प्रति एक सकारात्मक सोच बनी रहे डीजीपी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी एएसपी से अपने अनुभव को साझा कर बेहतर पुलिसिंग के लिए टिप्स दिए इस दौरान पुलिस मुख्यालय के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने भी सभी एएसपी से अपने अनुभव बाट कर सॉफ्ट स्किल इंवेटिगेशन, साइबर क्राइम और साइंटिफिक इंट्रोगेशन विषय पर चर्चा की।

इन विषयों पर हुई चर्चा..

भीड़ प्रबंधन,सोशल मीडिया की जांच,आर्थिक अपराधों की जांच,पुलिसिंग के मुख्य मूल्यों का चिन्हांकन,केकानूनी संशोधन और प्रावधान और कस्टड़ी का प्रभावी प्रबंधन समेत अन्य जानकारियां..

You May Also Like

error: Content is protected !!