बिलासपुर. मंगलवार को एनटीपीसी सीपत में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री पुजारी द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के परेड का निरीक्षण किया गया।
परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी ने अपने संबोधन में समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। देश के वीर शहीदों, देशभक्तों व बुद्धिजीवियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों को याद करते हुए, उन्होंने ने कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देश के विकास में सतत् अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। एनटीपीसी के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद करते हुए बताया कि कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 73024 मेगावॉट है। वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत की प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि एनटीपीसी सीपत ने वित्त वर्ष 2022-23 में 81.09 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 21,168 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन किया है, जबकि वर्ष 2023-24 में जुलाई 2023 तक 78.13% 6817.28 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में से एनटीपीसी सीपत पहला स्टेशन है, जहां पर राखड से बनी ईंट की डीलरशिप दी गई है| इस डीलरशिप के द्वारा अबतक 10.92 लाख ईंटों की बिक्री हो चुकी है|
इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों, संगवारी महिला समिति की पदाधिकारियों, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आसमान में तिरंगे के रंगों से रंगे गुब्बारे का विमोचन कर देश की सतत् उन्नति एवं समृद्धि का संदेश दिया। इस अवसर पर यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), सीपत तथा सीपीजी-2 के सभी महाप्रबंधकगण डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ, प्रिंसिपल बीबीपीएस, एवं वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, यूनियन एसोशिएसन के सचिव व अध्यक्ष नगर परिसर की गृहणियाँ व बच्चे उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बाल भारती पब्लिक स्कूल, बाल भवन एवं टाईनी ब्लासम प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका में वृक्षारोपण.
एनटीपीसी सीपत में 15 अगस्त को देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान टाउनशिप परिसर में अमृत वाटिका तैयार किया गया।इस वाटिका में उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को
रमानाथ पुजारी, परियोजना प्रमुख, ने पंच प्रण दिलाया और सभी ने हाथ में माटी लेकर शपथ ली। इसके उपरांत सभी ने 75 पौधे का वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय सीपत में शहीद स्वर्गीय श्री विनोद कौशिक की वीरता को याद करते हुए शिलाफलक लगाया गया तथा शहीद स्वर्गीय विनोद कौशिक के पिता उमाशंकर कौशिक का सम्मान किया गया| कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सीपत डॉ सिद्धि गवेल, प्राचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी, मानव संसाधन प्रमुख एसवीडी रविकुमार, विवेक चंद्रा , उप महाप्रबंधक, मोहन लाल, वरिष्ठ प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे|