खमतराई में आयुर्वेद चिकित्सा कॉलेज ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, ऋतु पाण्डेय ने शिरकत कर समझाया आयुर्वेद का महत्व..

बिलासपुर. शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वावधान में खमतराई के वार्ड क्रमांक 58 में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत चीफ गेस्ट नगर विधायक की पत्नी ने की इस फ्री हेल्थ चेकअप में आसपास के बच्चे से लेकर बुजुर्गो ने हिस्सा लिया तो वही महिलाओं ने अपनी उपस्थिति ज्यादा दर्ज कराई।

खमतराई के पंचायत भवन दुर्गावति नगर में शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ निदान चिकित्सा शिविर लगाया गया इस आयोजन में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय की धर्मपत्नी ऋतु शैलेश पाण्डेय ने शिरकत की सब पहले भगवान धन्वंतरि की फ़ोटो दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया श्रीमती पाण्डेय ने शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की टीम का हौसला अफजाई कर कहा कि यह फ्री हेल्प कैंप लोगो को उनकी शाररिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने एक अच्छी पहल है हमारे समाज मे आयुर्वेद चिकित्सा का बड़ा महत्व भी है वही आयुर्वेद कॉलेज की टीम सुबह करीब 9 बजे से बच्चों से लेकर बुजुर्गो का शुगर जांच के साथ अन्य बीमारियों के इलाज और उनकी दवा देने भिड़ी रही दोपहर होने से पहले ही शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपनी जांच करा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। इस आयोजन की अध्यक्षता आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर रक्षपाल गुप्ता ने की उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के दिनचर्या और ऋतुचर्या की विशेष जानकारी दी और ग्रामीणों से आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाने की अपील की इस मौके पर डॉक्टर समीर तिवारी,डॉक्टर अशरफी लाल गुप्ता,डॉक्टर सीमा पाण्डेय, डॉक्टर पूनम शर्मा कांग्रेस नेता व पार्षद शैलेंद्र जायसवाल, पवन चंद्राकर और मनोज गोस्वामी बीजेपी के पार्षद मौजूद रहे वही आयोजन को सफल बनाने में कांग्रेस जनों का विशेष योगदान रहा।

You May Also Like

error: Content is protected !!