बिलासपुर.कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के कई स्थानों से बाइक चोरी करने वाले दो आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक नई बजाज पल्सर बाइक समेत 9 दुपहिया वाहनों को जप्त किया है. जिसकी कुल कीमत दो लाख पैंसठ हजार रुपये आंकी गयी है.
एएसपी नीरज चंद्राकर और कोतवाली सीएसपी व आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि 22 अक्टूबर को तेलीपारा के वृंदावन काम्प्लेक्स से एक पल्सर बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद टीआई आरपी शर्मा के साथ एएसआई गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक सुनील यादव आरक्षक प्रमोद सिंह ,अनुप किंडो ,दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, विजेंद्र रात्रे और बृजनंदन सिंह ठाकुर की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी में लगाया गया. इस बीच आरक्षक प्रमोद सिंह और अनुप किंडो को सूचना मिली कि पहले भी बाइक चोरी के कई मामलों में चालान हो चुके आदतन अपराधी मदन लाल अटल आवास खमतराई और उसका साथी नवल वर्मा चांटीडीह पिछले कुछ दिनों से काफी सक्रिय हैं. वहीं कोतवाली पुलिस की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वृंदावन काम्प्लेक्स के पास से दोनों ने मिलकर लेंड मार्क और नागोराव स्कूल समेत अन्य कई जगहों से बाइक चोरी की है. इधर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग- अलग कुल 9 बाइक बरामद की है, जिसकी कीमत दो लाख पैंसठ हजार रुपये आंकी गयी है . कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पांच बाइक चोरी करने के मामले में मुंगेली के जरहागांव पुलिस के भी हत्थे चढ़ चुके है. चार माह पूर्व ही जेल से के रिहा हुए है वही बेमेतरा में एक ट्रैक्टर की चोरी भी इन आरोपियों ने की थी