बिलासपुर-कार्तिक एकादशी के शुभ अवसर पर घोंघा बाबा मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव का आयोजन किया गया सातवें श्याम मोहत्सव में हर साल की तरह इस बार भी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और बाबा के भक्तों ने निशान यात्रा निकाली और शाम देर रात तक भजन कीर्तन के बीच बाबा श्याम का केक काट कर जन्मदिन मनाया इस आयोजन में शहर के श्याम प्रेमियों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और मस्ती में सराबोर रहे..
मंगलवार की सुबह तिलक नगर राम मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई हाथो में श्याम नाम का झंडा लिये बाबा के प्रेमियों ने घोंघा बाबा मंदिर तक कि दूरी तय की वही निशान यात्रा का जगह जगह स्वगात किया गया 30 और 31 दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव को सफल बनाने मंदिर ट्रस्ट के पदाघिकारियो ने जमकर तैयारी कर रखी थी सातवें श्याम महोत्सव के लिये देश के कोने कोने से प्रसिद्ध भजन गायको को बुलाया गया था मंगलवार की शाम से देर रात तक मंदिर में भजन कीर्तन का सिलसिला जारी था बाबा को रिझाने जहा एक ओर संगीतकार भजन गा रहे थे तो वही श्याम बाबा के प्रेमी जमकर थिरके जिन पर फूलों की बरसात की गई कार्तिक एकादशी की रात बारह बजे की शुभ घड़ी जैसे ही आई बाबा के जन्मदिन के अवसर पर लल्ला की शुभ घड़ी आई यशोदा मैया दे दो बधाई और हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम बाबा गाकर केक काटा गया मंदिर का माहौल इतना श्याम मय हो गया था कि भक्त भी देर रात तक डटे रहे..
इस अवसर पर महिलाओं ने भी अपने तरीके से बाबा को जन्मदिन की बधाई देकर जमकर रिझाया इस अवसर को यादगार बनाने मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था वही बुधवार को भक्तो द्वारा बाबा के समक्ष सवामनी का भोग लगाकर प्रशाद वितरण किया जाएगा..