बिलासपुर.दिवंगत पत्रकार सुशील पाठक की सातवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. स्वर्गीय पाठक के कार्यकाल को याद कर सभी पत्रकारों ने एक सुर में मामले की पुनः जांच कर हत्यारों को सलाखों के पीछे डालने की बात पर जोर दिया. मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुशील पाठक की हत्या का सात साल पूरा हो गया.इसे लेकर राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर के प्रेस क्लब में स्वर्गीय पाठक की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने स्वर्गीय पाठक के कार्यकाल को याद कर मामले की दुबारा जांच कराकर उनके हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही वही एक ही स्वर में प्रेस क्लब में मौजूद सभी पत्रकारों ने हत्यारो को सलाखों के पीछे भेजने सीबीआई या एसआईटी जांच कराने पर जोर दिया मालूम हो कि सात साल पूर्व 18-19 दिसंबर की दरमियानी रात ऑफिस से घर लौटते वक्त पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नही होने की पत्रकार जगत में राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है.