जशपुर. नए एसपी विजय अग्रवाल ने जशपुर एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले निरीक्षण किया और सम्बंधित अफसरो से चर्चा की,उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद एएसपी और एसडीओपी समेत थाना प्रभारियों से चर्चा कर कहा कि फरियादियों की सुनवाई करे, इसमे किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
श्री अग्रवाल ने कहा की जनता की समस्याओ को सुनकर उनकी समस्याओ का निराकरण करना हमारी जिम्मेदारी है। पुलिस और जनता के बीच बढ़िया तालमेल बना रहे यही प्रयास किया जाए,जिससे बेहतर पुलिसिंग हो सकें।
गौरतलब हैं कि एसपी विजय अग्रवाल को आईपीएस अवार्ड होने के बाद यह उनका पहला जिला हैं। इससे पहले वो जांजगीर, बिलासपुर, व रायपुर जैसे बड़े जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।विधानसभा चुनावों के दौरान बिलासपुर में श्री विजय अग्रवाल पदस्थ थे,जहाँ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में उनकी भूमिका सराहनीय रही हैं।