पिथौरा.बैंकाक मे इंटरनेशनल साहित्य सम्मेलन 2017 का आगाज पैलेस होटल के कॉन्फ्रेंस हाल में हुआ. इसके मुख्य अतिथि भारतीय दुतावास के मुख्य अधिकारी काउंसिल डॉ. मानस कुमार थे.अध्यक्षता डॉ सरोज जो कि H.O.D दश॔न शास्त्र फैकल्टी आर्ट बैकाक युनिवर्सिटी ने की साहित्य सम्मेलन का आगाज राष्ट्रगान जनगणमन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके पश्चात थाईलैंड का राष्ट्रीय गीत हुआ.जब गूँजी शिखा की कविताएँ जिसमे युद्ध नहीं समाधान पाकिस्तान हो या तालिबान का जिक्र हआ.दूसरी कविता हिरोशिमा नागासाकी की भाप बनकर और विश्व मानवतावाद पर शिखा दास की कविताओं को खूब तालियाँ मिलीं.शिखा दास ने कहा कि भाषाएँ, साहित्य, साहित्यकार, अपनी विधा से अंतरराष्ट्रीय मैत्री, शांति, मानवता हेतु सेतु की भुमिका का निव॔हन कर सकते हैं.
ये अवार्ड मिला छग की दास को
इस इंटरनेशनल साहित्य मॅच पर छग की ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं कवियत्री शिखा दास को Lord Buddha Golden Award से विभूषित किया गया. पिथौरा और महासमुंद का नाम रोशन करने वाली शिखा को अपने समाजसेवी कार्यों के लिए भारत सहित भूटान, थिमपू , श्रीलॅका के कोलॅबो, नेपाल के काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सम्मानित किया जा चुका है.