रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उन्नयन कार्य उपरांत निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान श्री बघेल यहां आयोजित शिक्षा मड़ई कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी लेंगे एवं उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार की “स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना” के अंतर्गत निर्धन परिवारों को निःशुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा के साधन -संसाधन सुलभ कराने इस स्कूल का निर्माण रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद 10 महीने की अल्पावधि में पूर्ण किया है। 4 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से निर्मित आर.डी. तिवारी स्कूल को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्वरूप प्रदान किया गया है, जिसमें सर्व-सुविधायुक्त खेल मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट, 11 क्लास रूम, 07 स्मार्ट क्लास रूम, 04 अति आधुनिक लैब, 01 उन्नत लाइब्रेरी, बृहद सभाकक्ष, 02 भोजन कक्ष, 06 प्रसाधन कक्ष निर्माण कर इस विद्यालय को आकर्षक कलेवर प्रदान किया गया है। उन्नयन कार्य के दूसरे चरण में रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट एवं फुटबॉल मैदान दर्शक दीर्घा निर्माण की योजना है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रायपुर शहर के तीन स्कूलों बी पी पुजारी, शहीद स्मारक और पं. आर डी तिवारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया गया है।
दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज़ ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, नगर पालिक निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, जोन-5 के अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव सहित एम.आई.सी सदस्य एवं एल्डरमेन ,पार्षद स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।