शाबास: डिजिटल फॉरेंसिक इनवेस्टिगेशन कॉन्टेस्ट में एसआई नायक ने बढ़ाया जिले का मान,भारत सरकार से मिलेगा अवार्ड.

बिलासपुर. नेशनल साइबर रिसर्च एंड इन्नोवेशन कॉन्टेस्ट में राज्य समेत जिले के पुलिस विभाग का मान एसआई मनोज नायक ने बढ़ाया है श्री नायक को अपनी काबिलियत के दम पर सातवें रैंक में जगह बनाई है वही उनकी इस सफलता से खुश पुलिस कप्तान दीपक झा ने एसआई नायक का नाम जिले के फेसबुक पेज पर अपलोड करवाया है।

नेशनल साइबर रिसर्च एंड इन्नोवेशन सेंटर के द्वारा कैप्चर द एविडेंस कॉन्टेस्ट (डिजिटल फॉरेंसिक इनवेस्टिगेशन) प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। 24 घंटे लगातार चले प्रतियोगिता में सभी राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें बिलासपुर पुलिस के साइबर सेल से उप निरीक्षक मनोज नायक ने सातवां स्थान अर्जित किया है, जिन्हें ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (गृह मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!