28 सितंबर को किसान-मजदूरों के बीच होगा डाक्यूमेंट्री फिल्म लाल जोहार का प्रदर्शन.

श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी पर निर्मित फिल्म का विशेष शो लौह नगरी दल्ली राजहरा में.

रायपुर. देश के प्रसिद्ध श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के जीवन संघर्ष को लेकर निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म लाल जोहार वैसे तो यू ट्यूब पर जारी कर दी गई हैं,लेकिन फिल्म का एक विशेष प्रदर्शन 28 सितंबर को लौह नगरी दल्ली राजहरा में होने जा रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान फिल्म की टीम से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

ज्ञात हो कि 28 सितंबर 1991 को पूंजीपतियों और उनके गुंडों ने श्रमिक नेता शंकर गुहा की हत्या कर दी थीं. नियोगी को शहादत को 30 साल पूरे हो रहे हैं. उनकी स्मृति में निर्मित फिल्म लाल जोहार की इन दिनों खासी चर्चा कायम है.फिल्म का निर्माण व निर्देशन अपना मोर्चा डॉट कॉम के पत्रकार राजकुमार सोनी ने किया है.

लगभग 45 मिनट की यह डाक्यूमेंट्री पूरे समय दर्शकों को बांधकर रखती हैं. फिल्म में नियोगी के आंदोलन से जुड़ी पृष्ठभूमि को बेहद सरल और कलात्मक ढंग से समझाया गया है. जबकि नियोगी के हत्या के बाद उपजे सवाल मन को बेचैन और उद्वेलित करते हैं. जो लोग भी शंकर गुहा नियोगी के कामकाज को जानते-समझते हैं… उनके लिए यह फिल्म एक दस्तावेज की तरह हैं.

फिल्म में भिलाई के रंगकर्मी जय प्रकाश नायर, सुलेमान खान, अप्पला स्वामी, संतोष बंजारा, शंकर राव, राजेंद्र पेठे के अलावा राजहरा के कलाकार कुलदीप नोन्हारे, ईश्वर, गांधीराम और किशन ने काम किया है.बैकग्राउंड म्यूजिक पुष्पेंद्र साहू ने दिया है. फिल्म में कैमरे व सहायक निर्देशन की जिम्मेदारी तत्पुरुष सोनी ने संभाली है. फिल्म की शूटिंग दल्ली राजहरा व भिलाई में की गई हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!