महासमुंद. जिले के सराईपाली थाना अंतर्गत हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम को लेकर टीआई आशीष वासनिक और उनकी टीम ने अनोखा ट्रिक अपनाया इस कार्यक्रम में पुलिसिंग के प्रति लोगो को दोस्ताना रिश्ते निभाने के उद्देश्य से टीआई ने नगर के वरिष्ठ नागरिक और परिवार के साथ दिव्यांग स्कूल के विद्यार्थियों को इस आयोजन में शामिल किया और सब से स्पेशल तो यह रहा कि पुलिस थाना स्टाफ के साथ पत्रकारों को भी पुलिस के साथ मनोरंजन करने का अवसर मिला।
हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम में नगर के लोगो ने जमकर शिरकत की, जहां एक ओर सराईपाली एसडीओपी विकास पटले ने इस कार्यक्रम को टीआई वासनिक के संग हाथ बटाया तो दूसरी तरफ दिव्यांग बच्चों और समाज के लोगो और वरिष्ठ नागरिकों को गुलाब का फूल देकर जनता और पुलिस का दोस्ताना निभाया। खाकी को अपने बीच पाकर दिव्यांग बच्चे गदगद रहे। इस प्रोग्राम की रूपरेखा को लेकर टीआई वासनिक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में इस कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन करने और जनता के बीच पुलिसिंग की छवि एक परिवार की तरह बनाने के निर्देश मिले है। इसी के तहत आज हमर पुलिस हमर संग का प्रोग्राम आयोजित किया गया है। पुलिस के साथ हमारा संबंध सदा दोस्ताना बना रहे इसका वही टीआई वासनिक ने नगर के आमजनों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानियों को लेकर निसंकोच पुलिस के पास आए। इस कार्यक्रम में सब से खास बात यह थी कि टीआई वासनिक एंड टीम ने करीब 200 लोगों को स्थानीय अंजना टॉकीज में सूर्यवंशी फिल्म दिखाइए और सभी का जमकर मनोरंजन किया कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।