एनटीपीसी सीपत द्वारा मातृ एवं शिशु चलित स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ.

बिलासपुर.एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बुधवार को मातृ एवं शिशु चलित स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ परियोजना प्रमुख, घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक और कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस चलित स्वास्थ्य सेवा का संचालन आसपास के प्रभावित 36 ग्रामों में किया जाएगा। इसके माध्यम से चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए दवाइयों की उपलब्ध्ता के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान किया जाएगा। इस स्वास्थ्य टीम मे 2 एमबीबीएस डॉक्टर, 1 प्रशिक्षित नर्स, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आसपास के प्रभावित 36 ग्रामों के ग्रामीणों के स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने, प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, ग्रामों के सामुदायिक भवन/ पंचायत भवन/ और चौपालों मे किया जाएगा।

इस पहल का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे मे जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ गर्भवती व नई माताओं, नवजात शिशुओं को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।

You May Also Like

error: Content is protected !!