रोटरी क्लब की नई महिला क्राउन टीम का गठन.

बिलासपुर. जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे बढ़ हाथ बटाने वाली रोटरी क्लब की महिला विंग ने नई टीम का गठन किया है। जिसमें प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी की जिम्मेदारी शहर की महिलाओं को दिया गया है। रोटरी क्लब की फाउंडर पायल लाठ ने बताया कि रोटरी क्राउन की नई टीम की घोषणा की गई है।

रोटरी क्लब का गठन पिछले साल 21 अप्रैल को करोना काल को देखते हुए किया गया था। पिछली टीम में प्रेसिडेंट पिंकी अग्रवाल सेक्रेटरी एकता विरवानी ट्रेजरार रितिका खेत्रपाल और पूरी टीम द्वारा करोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य किए गए जैसे पीड़ितों को सिलेंडर वितरण करना एवं जरूरतमंदों को अनाज बांटना लोगों को समय-समय पर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना लोगों को मास्क वितरण करना सैनिटाइजर वितरण करना आदि बहुत से कार्य किए गए।

वही अब 2022.23 की नई टीम की घोषणा की गई है जिसमें प्रेसिडेंट नीरू बिष्ट सेक्रेटरी सुनीता अग्रवाल ट्रेजरार दीपा अग्रवाल को नियुक्त किया गया है और उनसे क्लब को यह उम्मीद है कि नई टीम रोटरी क्लब को नए आयाम देंगे और रोटरी क्राउन को नई बुलंदियों पर ले जाएंगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!