बिलासपुर. प्रदेश की भूपेश सरकार के मंशानुरूप हरेली पर्व के दौरान सकरी स्थित जीनियस नेशनल स्कूल द्वारा गेडी व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बच्चों द्वारा शिक्षिकाओं को स्कूल परिसर में फूल व फल के पौधे भेंट किए गए । स्कूल परिसर में बच्चों व शिक्षकों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
स्कूल की अध्यक्ष ममता साहू ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को हरेली त्यौहार का महत्व बताया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । बच्चों के साथ मिलकर उनके द्वारा पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका रेणु मरावी, माहेश्वरी सोनी, हर्ष शर्मा और अन्य शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित थे।