बिलासपुर. सेना को पाठ पढ़ाने के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के बयान पर प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य न OMG NEWS NETWORK को सफाई देते हुए कहा कि उनके वक्तव्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। श्री वैद्य ने लिखा है कि श्री भागवत ने बिहार के मुज्जफरपुर में श्री भागवत ने कहा था कि परिस्थिति आने पर और संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने में छह माह का समय लगेगा तो संघ स्वयं सेवकों को भारतीय सेना सिर्फ तीन दिन में तैयार कर सकती है। कारण यह कि स्वयं सेवको को अनुशासन का अभ्यास पहले से रहता है। यह सेना और स्वयं सेवकों के बीच तुलना नहीं थी अपितु सामान्य समाज और स्वयं सेवकों के बीच थी। सामान्य समाज और स्वयं सेवकों, दोनों को ही भारतीय सेना को तैयार करना है।
विदित हो की अनुशासन का पाठ पढाते हुए दिए बयान पर लिखा जा रहा था की भागवत ने कहा है की देश की सेना को तैयार होने में छह माह और संघ की सेना दो से तीन दिन में तैयार हो जाएगी;