वीडियो- पंडाल को लेकर समिति और पुलिस अफसर आमने सामने,रोड़ पर जद्दोजहद जारी.

बिलासपुर. तेलीपारा मेन रोड पर पिछले एक घंटे से जाम लगा हुआ है। आरोप है कि यहां एक दुर्गोत्सव समिति के द्वारा रोड़ में तय सीमा से ज्यादा रोड़ पर पंडाल को घेरा गया है जिसे लेकर समिति और कुछ हिंदू संगठन विरोध कर पुलिस प्रशासन से भीड़ गए है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब पिछले एक घंटे से पुलिस प्रशासन के अफसर तेलीपारा मेन रोड पर नवयुवक दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों के बीच घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि समिति द्वारा तय सीमा से अधिक दुर्गा जी पंडाल से रोड़ को घेर दिया गया है। इसी बात को लेकर पुलिस के अफसर समिति के सदस्यों से रोड़ ने अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंचे हैं।

लेकिन समिति और कुछ हिंदू संगठन के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बारे में पहले भी चेताया गया था कि पंडाल को रोड़ पर न लाए जिससे आवागमन बाधित होगा।

इधर विरोध इतना जोरदार हो रहा है की एएसपी राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी स्नेहिल साहू पुलिस बल के साथ मौके पर युवकों को समझाने में लगी है तो वही पुलिस प्रशासन के इस रवैए के विरोध स्वरूप हिंदू संगठन और शहर के अलग अलग कोने से युवाओं की भीड़ मौके पर आती ही जा रही है।

मामले को लेकर पुलिस का पक्ष नही मिला है पुलिस के अधिकारी लगातार समिति के सदस्य और हिंदू संगठन के युवाओं से बातचीत कर रहे हैं वही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मामले से हाथ खड़ा कर दिया और मौके से नदारद है।

अपडेट-फिर पहुंचे निगम कमिश्नर.

‘OMG NEWS’ में निगम अमले के मौके से नदारत होने की खबर प्रसारित होने के बाद आननफानन में नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी को आना पड़ा जबकि इससे पहले पुलिस अफसर जा चुके थे। इधर निगम कमिश्नर ने समिति के सदस्यों से एक फिर चर्चा की और दोनो के बीच समझौता हो गया है।

सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार पंडाल को लेकर हुए विवाद का पटाक्षेप हो गया है कमिश्नर त्रिपाठी को समिति ने आश्वस्त किया है कि यातायात एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था खुद समिति करेगी। जिससे आम लोगों को तकलीफ ना हो जिसके बाद उसी स्थान पर मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है कहीं कोई विवाद नहीं है का बयान जारी किया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!