ऑपरेशन निजात:सिविल लाइन पुलिस ने शहर के बीच से साढ़े तीन लाख का गांजा पकड़ा तो रतनपुर और कोटा पुलिस का कच्ची शराब पर जोर.

बिलासपुर. एसपी संतोष कुमार सिंह के निजात अभियान में सिविल लाइन पुलिस ने एक और कड़ी जोड़ दी है। टीआई परिवेश तिवारी और उनके थाना स्टाफ की टीम ने 27.500 किलो गांजा के अड्डे पर रेड कर चार आरोपियों से तीन लाख पचपन हजार का माल जप्त किया है।

टीआई ने बताया कि निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। सूचना मिली थी कि इमली पारा बजरंगबली मंदिर के पास गांजे का कारोबार हो रहा है जिसके बाद टीम के साथ उक्त स्थान पर रेड कार्रवाई की गई।

आरोपी

1.सागर मानिकपुरी पिता शांति 25 साल नया पारा थाना सिरगिट्टी
2.अनिकेत उर्फ़ सोनू कोरी पिया गंगू 22 साल बुधवारी बाजार आंध्रा स्कूल पास तोरवा
3.अभिषेक वर्मा उर्फ़ दादू पिता भरत 19 साल गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी
4.राज उर्फ़ यश यादव पिता लक्ष्मण 22 साल नकती भवानी मंदिर पास तोरवा

जप्ती.

27 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
एक एक्टिवा
4 मोबाइल, 3 लाख 55 हज़ार का टोटल सामान.

रतनपुर पुलिस.

रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने दो अलग अलग जगहों से करीब 35 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार कर सात हजार रुपए की अवैध महुआ शराब जप्त की है।

आरोपी.

1 रामरतन प्रधान पिता श्री कन्हैया लाल उम्र 35 साल साकिन ग्राम सरवनदेवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।

2.अशोक दास मानिकपुरी पिता श्री काशीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल साकिन ग्राम
कुआजति थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।

कोटा पुलिस.

कोटा टीआई दिनेश चंद्रा ने बताया कि ग्राम कुआजति निवासी अशोक दास मानिकपुरी पिता श्री काशीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल के द्वार एनीकट कुआजति के पास से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर तो वही सरवनदेवरी निवासी रामरतन प्रधान पिता श्री कन्हैया लाल उम्र 35 साल के कब्जे से अवैघ कच्ची महुआ शराब 20 लीटर को जप्त किया गया वही तीसरी बड़ी कार्रवाई कर 7 आरोपियों से लगभग 90 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है।

आरोपी.

1.संतोष मरावी पिता पवन मरावी उम्र 40 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर
25 लीटर

2.चंद्रशेखर आर्मो पिता बैसाखु आर्मो उम्र 40 साल सुदनपारा कोटा
15 लीटर

3.शोभा नेताम पिता दुकालू उम्र 45 साल सुदनपारा कोटा
15 लीटर

4.श्रीमती काजल मरावी पति देव कुमार मरावी उम्र 26 साल साकिन सुदनपारा कोटा
11 लीटर
05. संत कुमार मरावी पिता स्व. सतभइया मरावी उम्र 31 साल साकिन सुदनपारा कोटा
10 लीटर

6.सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 साल साकिन सुदनपारा कोटा
10 लीटर

7.श्रीमती पूजा मरावी पति राम बाबू मरावी 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा
4 लीटर

You May Also Like

error: Content is protected !!