Good news- मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स ने नेशनल-इंटरनेशनल ओलंपियाड एक्जाम में दिखाया हुनर.

मुख्य बातें.

●सिल्वर जोन ओलंपियाड में 23 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल, 11 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया।

बिलासपुर. चकरभाठा स्थित मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने IEO, IMO, NSO, IGKO, ISSO जैसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जहाँ विभिन्न वर्गों के छात्रों ने देश भर के अपने समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा करके प्रशंसा प्राप्त की। यह उत्तम प्रदर्शन स्कूल एवं परीक्षा में सफल छात्रों के अभिभावकों के लिए बड़े ही गौरव की बात है।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन-प्रिंसिपल सबिनो डिसूजा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समस्त सफल छात्र- छात्राओं को पदक एवं प्रमाण – पत्र प्रदान किया तथा उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों के समस्त अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।

इन स्टूडेंट्स ने बढ़ाया जिले का मान.

दीक्षा कौशिक, सोहम बासु,भूमिका छाबड़ा, एंजल रोहरा,क्षितिज मिश्रा तथा भारती कौशिक, अरशलान, वैशाली चावला,मयंक आर्या,नमन येदे,मीनाक्षी छाबड़ा,शौर्य नेताम, ध्रुवी मरावी, स्वयं रोचवानी,मुहम्मद आसिफ कुरेशी,युवी पेशवानी,मुकुल बघेल,आध्या यादव,डिंपल रुपवानी,आरोही यादव,अंशवीर,सूरज घोष,सौम्य सजनानी, एनरिको एंटोनियो डिसूजा, आनया पमनानी, रायना पमनानी,अंजली अग्रवाल और रुद्राक्ष तिवारी ने प्रथम स्थान आने पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

वही द्वितीय स्थान (रजत पदक विजेता) रुद्र,जयेश सिंह, इरशीन कौर खनूजा,सृष्टि यादव,जयेश सिंह, रूही खत्री,आर्यन खत्री,हार्दिक छाबड़ा, जीया परवानी, पीहू छाबड़ा,अंशिका तिवारी,अथर्व पंजवानी,भाविका सजनानी,हर्षद रुपवानी,सुयश कानेकर,आयुषी अनु पांडे तथा पलक खुटे। तृतीय स्थान (कांस्य पदक विजेता ) जानवी सिंह,रुद्र सिंगरोले,भावेश पंजवानी,अर्जुन प्रताप सिंह,मोक्षित साहु, आशीष ध्रुवंशी, आदित्य सिन्हा, आन्या पांडे,दिशानी पांडे,हेजल मुरपानी तथा वलंचित नाय्सा राव रहें ।
स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य ने स्कूल के इन चमकते सितारों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

You May Also Like

error: Content is protected !!