बिलासपुर नगर निगम का बजट जनता के लिए छलावा, नए जुड़े पंचायतों के लिए इस बार भी कोई विशेष पैकेज नहीं, बीपी सिंह.

बिलासपुर. नगर निगम विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता बी पी सिंह ने निगम के बजट को निराशाजनक करार दिया है और कहा कि 3 मिनट में कौन सा बजट पास होता है।यह सिर्फ दिखावा और बिलासपुर की जनता के साथ छलावा करने वाला बजट है।

अरबों का बजट नगर निगम द्वारा पेश किया गया लेकिन नगर निगम में हाल ही में शामिल किए गए ग्रामीण इलाको को लेकर नगर निगम इस बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया जो इन वार्डो की जनता के साथ छलावा है उन्होंने निगम पर इन वार्डों की अनदेखी का आरोप लगाया है, आज भी देवरी खुर्द जैसा बड़ा क्षेत्र स्ट्रीट लाइट, सफाई, पानी जैसे मूल भूत सुविधाओ को तरस रहा है।

बिलासपुर नगर निगम बजट सत्र बुधवार को पेश किया गया। विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया और नियमतिकरण को लेकर जमकर नारेबाजी की और आयुक्त के खिलाफ़ धरने पर बैठ गए
बीपी सिंह ने कहा कि निगम में चारों ओर बड़े बड़े नाले खोदे गए हैं जिनमें सुरक्षा के लिए कोई बैरी कटिंग नहीं की गई है हाल ही में एक बिहार के व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हुई है इसके अलावा निगम क्षेत्र में जुड़े नए वालों के लिए कोई भी विकल्प इस बजट में नहीं दिखता पूर्व में मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हो पाई इस बार फिर 50 करोड़ की घोषणा करके बिलासपुर वासियों को झुनझुना थमा दिया गया

You May Also Like

error: Content is protected !!