महासमुंद. जिले की सरायपाली पुलिस ने अभावग्रस्त एक निशक्त महिला को बेटे की शादी के लिए राशन व जरूरत का अन्य सामान देकर मानवता का हाथ बढ़ाया है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम बागद्वारी, सिंघोडा से अभावग्रस्त निशक्त महिला निर्मला 50 वर्ष पति स्व. दैतारी कुमार थाना पहुंची और उस वक्त थाने में टीआई आशीष वासनिक को अपनी व्यथा सुना बेटे की शादी में आ आर्थिक परेशानी की आप बीती सुनाई।
एक साल पूर्व पति हुआ पति का निधन.
महिला ने टीआई वासनिक को बताया कि उसके पति करीब 1वर्ष पूर्व मृत्य हो गई थी उसके 4 बच्चों में 3 लड़किया और 1 बड़ा बेटा है जिसकी शादी के लिए आर्थिक परेशानी आ रही है।
टीआई संग थाना स्टाफ ने की मदद.
टीआई आशीष वासनिक ने महिला की सारी व्यथा को सुना और थाना स्टाफ से उसकी मदद के लिए चर्चा की,थाना प्रभारी के द्वारा मानवता का हाथ बढ़ाने की बात पर सभी थाना स्टाफ ने अपनी रजामंदी दी और परेशान महिला को राशन सामग्री व घर को जाने 1 हजार रू की मदद की,मालूम हो कि इससे पहले भी सरायपाली थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा कई निर्धनो को राशन सामग्री, आर्थिक स्थिती से निपटने नकद राशि व जरूरत का सामान देकर मदद की है।