बिलासपुर. मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहराबोर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या के समक्ष 300 से ज्यादा , मातृशक्ति भाजपा में शामिल हुए।
सभी ने कहा मोदी है तो मुमकिन है, छत्तीसगढ़ में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे लबरा कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाएंगे , जब से कांग्रेस की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास छीन लिया, गरीबों का चावल खा गए, शराबबंदी नहीं किया, मितानिन ओं को ठगा, स्व सहायता समूह को ठगा, रेडी टू ईट का काम छीन लिया, मातृशक्ति को ठगने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सब तैयार हैं।
20 समूह के पदाधिकारी जिसमें नारी शक्ति समिति ,जय महामाया समिति ,जय दुर्गा माता समिति, जय बूढ़ादेव समिति, बोल बम समिति, जय मां डिंडेश्वरी समिति, जय मां शीतला माता समिति,आदि समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।