भानुप्रतापपुर . छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव-नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनके समर्थको के साथ ही कांग्रेस ,युवा कांग्रेस के ऊर्जावान सदस्यों के द्वारा रेस्टहाउस भव्य आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ा के साथ स्वागत कर मिठाई बांटकर उनका स्वागत किया गया।प्रदेश सचिव बनकर प्रथम भानुप्रतापपुर आगमन पर जनक नंदन कश्यप ने कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांकेर जिले के गौरव मुख्यमंत्री जी के सलाहकार राजेश तिवारी जी व जिले के विधायक शिशुपाल शोरी,अनुप नाग, सावित्री मंडावी एवं बिरेश ठाकुर व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है सभी के विश्वास पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांकेर जिले के तीनों विधानसभा सीट को जीतकर हम लोग भूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाएंगे।” आयोजित स्वागत समारोह युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी के नेतृत्व में हुआ जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर , राजकुमार ठाकुर,अमृत संचेती,राजेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष कृषणा टेकाम जनपद उपाध्यक्ष सुना राम तेता ,प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ-चेतन मरकाम विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ,ऐलरमएन भगवती गजेंद्र सेवा दल अध्यक्ष जितेंद्र बेजमिन ,पूर्व पार्षद सुरेश पंजवानी,तुषार,ठाकुर वरिष्ठ नेता हितेश तिवारी ,फुरकान अहमद,नवनीत ठाकुर,ऐलडरमैंन नमन जैन,अमर कलाम,जिला महासचिव प्रकाश नुरेटी,धर्मेंद्र तिवारी,रविद्र फंडियाल, ध्रमेंद्र टांडिया सचिव निलेश कटझरें, निजी महामंत्री वेदप्रकाश देवागन,शुभम ठाकुर, रवी दुग्गा,प्रमोद उईकें , उमंग जैन मनीष मंडावी, खिलेश साहू , नितेश मंडावी , राहुल नरेटी, प्रवीण नुरेटी, शेखर डूबे, नीरेंद्र नेताम,महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष किरण डोंगरे,सीमा सेन गुप्ता विजय बघेल गोलु डडसेना सभी युवा कांग्रेस के साथी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।