गर्मी दूर भगाने के लिए मां बेटे ने धतूरा फल का किया सेवन, हालत गंभीर

कोरबा। गर्मी दूर भगाने के लिए मां बेटे को धतूरा फल का सेवन करना काफी महंगा पड़ गया. सीएसईबी चैकी क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाले दोनों को किसी ने बताया कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी में राहत मिलती है. फल का सेवन करने के कुछ देर बात ही दोनों की सेहत बिगड़ती चली गई और वे घर पर गश खाकर गिर पड़े. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया है, जहां उनका उपचार जारी है.कोरबा के सीएसईबी चैकी अंतर्गत मानस नगर में गर्मी दूर भगाने के लिए मां और बेटे ने धूतरा के फल का सेवन कर लिया. फिर क्या था दोनों की सेहत बिगड़ती चली गई और वे घर पर ही बेहोश हो गए. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब दोनों को मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां मां की हालत तो स्थिर है लेकिन पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. राजमिस्त्री का काम करने वाले बालमुकुंद विश्वकर्मा और मां निर्मला विश्वकर्मा को कहीं से पता चला कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है. फिर क्या था घर आंगन में मौजूद शिवलिंग पर चढ़े धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया. जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी. फिलहाल दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है. बहरहाल दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है. जहां की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन बेटे अब भी बेहोशी की हालत में है. इस घटना से एक बार तो साबित होती है,कि बिना जाने परखे किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए.

You May Also Like

error: Content is protected !!