बिलासपुर. बीती रात एक बार फिर पुलिस ने शहर में सरप्राईज चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में ड्रंक एंड ड्राइव और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करने वालो पर चालानी कारवाई की गई।
सोमवार की रात पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों में वाहनो का चेकिंग पॉइंट लगाया। त्यौहारी सीजन के शुरुआती दिनों से वाहनों की चेकिंग करने एसपी संतोष कुमार सिंह ने मातहतों को सख्त निर्देश दिया और मॉनिटररिंग करने खुद सड़क पर उतरे।
एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। एसपी संतोष सिंह सरप्राइज चेकिंग कर देर रात तक शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते रहे । सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस दौरान नशे के हालत में वाहन चालने वालो 32 वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ,वही यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पाए गए 185 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 6800 रुपए जुर्माना वसूला गया। एएसपी ने कहा है कि
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में पुलिस की सरप्राईज चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।