मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में शहर की नन्हीं नृत्यांगना रित्वी नीरज चन्नावार ने हासिल किया तीसरा स्थान.

बिलासपुर. अखिल नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर के तत्वावधान में नृत्य अनुभूति ऑल इंडिया दसवां राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर से चार दिवसीय ब्राह्मणवाड़ा माटुंगा मुंबई में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की शिव शक्ति कला संस्था से रित्वी नीरज चन्नावार ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। रित्वी नीरज चन्नावार 6 वर्ष की ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा है और पिछले विगत 8 माह से नृत्य प्रशिक्षण ले रही है। रित्वी ने कथक नृत्य माइनर कैटेगरी बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। जिसमें उसने पूरे भारत वर्ष से तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसका श्रेय नृत्य शिक्षिका सुश्री राधिका पाखी को जाता है। इस अवसर पर सभी परिवारजन एवं सभी स्कूल में हर्ष व्याप्त है और यह बिलासपुर शहर के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

You May Also Like

error: Content is protected !!