सीमा से अधिक आवाज में डीजे-धुमाल बजाया तो खैर नहीं : रायपुर पुलिस ने 40 संचालकों पर की कार्रवाई

रायपुर. न्यायालय के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 से अधिक डीजे संचालकों पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. निर्धारित सीमा से अधिक तीव्र आवाज में डीजे, धुमाल बजाने की शिकायत पर पुलिस ने दो दिन में कुल 40 डीजे, धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की है. उनके कब्जे से 10 नग चारपहिया वाहन, 120 बॉक्स, पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जब्त किया गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, डीजे एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण करने की आम जनता द्वारा डीजे, धुमाल संचालकों के विरूद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को उच्चतम न्यायालय दिल्ली एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे एवं धुमाल संचालन के संबंध में डीजे एवं धुमाल संचालित करने वालों की बैठक लेकर न्यायालय के निर्देशों व नियमों से अवगत कराने निर्देशित किया है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं.एसएसपी के निर्देश पर आज थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, अभनपुर, आजाद चैक, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, आमानाका, सरस्वती नगर एवं देवेन्द्र नगर सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 25 से अधिक डीजे, धुमाल संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 10 नग चारपहिया वाहन, 120 बॉक्स, पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण को जब्त किया गया. गुरुवार को भी 15 डीजे, धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की गई थी.

You May Also Like

error: Content is protected !!