मौत के तीन साल बाद खेत में छिपे राज़ की तलाश : लापता युवक की कर दी गई थी हत्या

बिलासपुर. मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी में 3 साल पहले गायब हुए युवक के मामले में खुलासा हो गया है. 3 साल पहले गायब हुए युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को दफना दिया था. संदेहियों की निशानदेही पर अब लाश को खोजा जा रहा है.

दरअसल, मल्हार का रहने वाला विकास कुमार केवर्त 3 साल पहले लापता हुआ था. पुलिस की पूछताछ में 2 नाबालिगों ने घटना की जानकारी दी थी. जिसके मुताबिक 4 लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी. साल 2020 में धनतेरस के दिन उसकी हत्या हुई थी.जानकारी के मुताबिक रस्सी से गला घोंटकर युवक का मर्डर किया गया था. इसके बाद मामले को छिपाने के लिए हथनी नाम के तालाब के पास खेत में शव को दफना दिया गया था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!