तालाब पाटकर अटल आवास बनाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन..

बिलासपुर. माता कर्मा नगर में तालाब का सौंदर्यीकरण छोड़कर उसे अटल आवास के नाम पर पाटा जा रहा है। नियमों को ताक पर रखने के विरोध मे कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट मे जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल एवं सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद भागीरथी यादव समेत एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी गुरुवार दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचे ।पार्षद भागीरथी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 48 में जोन कार्यालय के पीछे नया तालाब है। पूर्व में इसे सौंदर्यीकरण करने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किया था। बेजाकब्जा होने के कारण टेंडर निरस्त किया गया। इसके बाद वहां से बेजाकब्जा हटाया गया। फिर खाली जमीन पर तालाब का सौंदर्यीकरण न कर वहां पर पीएम आवास बनाने के लिए पाटा जा रहा है। इस तालाब से वार्ड क्रमांक 45, 46 व 48 की निस्तारी होती है। तालाब को पाटकर मकान बनाने से निस्तारी की समस्या आएगी। उन्होंने कहा कि तालाब को पाटना राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन है अगर शासन कोई करवाई नही करती है तो मज़बूरन कोर्ट जाना पड़ेगा।इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय, राजेश पांडे, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, एसपी चतुर्वेदी, तैय्यब हुसैन,जावेद मेमन,गुन्नू सोनी,और दर्जनों कांग्रेसियो ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर तालाब का सीमांकन कराने की मांग की है।

ये होता है खेल..

रईसों के मकान प्लाट पर या उसके सामने कोई गरीब बस गया तो उसका बेजा कब्जा तोड़कर इन अटल आवास में शिफ्ट कर देती है, इसका रियायती दाम बैंक से किश्त कराकर निगम लेती है. सियासी लाभ के लिए भी आवास उपलब्ध होते हैं. गरीब सीधे मंत्री,मेयर की अनुशंसा से आता है तो दो लाख देकर चार लाख का मकान मिल सकता है.

You May Also Like

error: Content is protected !!