बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के सेंट्रल से एक बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी के केंद्रीय आफिस नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ राज्य की बेलतरा विधानसभा से महिला नेत्री हर्षिता पांडे की विधानसभा चुनाव में टिकट फाइनल करने का फरमान जारी किया है।
कुछ ही देर पहले बीजेपी के केंद्रीय पार्टी दफ्तर ने बेलतरा विधानसभा से पूर्व मंत्री स्वर्गीय मनहरण लाल पांडे की पुत्री हर्षिता पांडेय का नाम फाइनल कर पार्टी को ओर से चुनावी मैदान में उतारा है।
मालूम हो कि बेलतरा विधानसभा सीट को लेकर पिछले काफी दिनों से जद्दोजहज चल रही थी।
कही ये लिस्ट भी तो फेंक नही.
बेलतरा सीट से अचानक बीजेपी की महिला नेत्री पांडेय के नाम से जारी हुई लिस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भले ही बेलतरा विधानसभा से पार्टी का किसी ब्राह्मण को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है तो वही हर्षिता पांडेय के नाम पर सेंट्रल की मुहर किसी को पच भी नही रही। हो सकता है इस फेंक लिस्ट को किसी ने सोशल मीडिया पर तैरा दिया हो।
अपडेट.
हर्षिता ने कहा कि.
इधर बेलतरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार बनाए जाने की सूची जारी होने के बाद बिलासपुर समेत आसपास के सियासी गलियारों में हर्षिता पांडेय के नाम को लेकर फोन की घंटीया घूमनी शुरू हो गई है। ‘OMG NEWS’ ने जब इस बारे में श्रीमती पांडेय से फोन पर पूछा कि लिस्ट फेंक है या सही तो उन्होंने कहा कि मेरे पास पार्टी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नही आई है।