डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने दो नक्सलियाें को मार गिराया.

कांकेर. जिले के गोमे गांव के सरहदी जंगलों में डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने दो नक्सलियाें को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव के साथ एक इंसास रायफल और भरमार बंदूक बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है.

बताया जा रहा कि शुक्रवार की रात जिला कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा से कांकेर DRG और बस्तर फाइटर जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिंग के लिए निकली थी. सर्चिंग अभियान के दौरान आज सुबह गोमे के सरहदी जंगलों में डीआरजी एवं माओवादियो के बीच मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 02 पुरुष माओवादियों का शव बरामद किया गया है. इसके अलावा 01 इंसास राइफल, 01 नग भरमार बंदूक, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है. सुरक्षाबल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. आसपास क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी सुरक्षाबल द्वारा वापस मुख्यालय लौटने पर मिलेगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!