दुर्ग, मरीज चौनलाल साहू उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम पंचशील नगर नयापारा दुर्ग 15 दिन से पेट दर्द एवं बुखार की समस्या से पीड़ित था उनकी स्थिति दिनों दिन खराब हो रही थी। मरीज को 20 अक्टूबर को जिला अस्पताल दुर्ग में लाया गया। जांच के पश्चात सर्जन ने पाया कि मरीज के पेट की आंत में छेद हो चुका है तथा जान को भी खतरा हो सकता है। डॉक्टर द्वारा तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह देने के पश्चात मरीज की 3 घंटे तक जटिल सर्जरी की गई। साथ ही मरीज को 2 दिनों तक गहन चिकित्सा इकाई में भी भर्ती रखा गया। आज की स्थिति में मरीज की तबीयत में काफी सुधार हुआ है एवं मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। इसी तरह मरीज मनोज बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गोतवानी जिला बेमेतरा भी आंतो में छेद होने के कारण काफी समय से परेशान थे जिला बेमेतरा के साजा अस्पताल में इलाज करवाने के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया था। दिनांक 27 अक्टूबर को मरीज की सफलतापूर्वक सर्जरी जिला अस्पताल दुर्ग में की गई। आज मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। दोनो जटिल सर्जरी डॉ. सरिता मिंज, डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. बसंत चौरसिया निश्चेतना विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई। जिला अस्पताल दुर्ग के सर्जरी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कुछ दिनों पूर्व ही जिला अस्पताल में पहली बार ब्रेन सर्जरी भी की गई है। डॉ. कुलदीप सिंह न्यूरो सर्जन के नेतृत्व में सेरेब्रल टॉन्सिल एंड मैनिंजेज हेर्निएशन के खतरे से बचाने के लिए सफलतापूर्वक न्यूरो सर्जरी की गई थी।