सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण

 मुंगेली. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गंगाधरण डी. और पुलिस प्रेक्षक रामसिंह ने संयुक्त रूप से शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाचन आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.

प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग, निर्वाचन संबंधी सामाग्रियों का वितरण और वापसी, मतगणना आदि कार्य के लिए किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने, पावर बैकअप की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और कैम्पस में पर्याप्त लाईटिंग के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव द्वारा मुंगेली, लोरमी और बिल्हा विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात टीम और उनके कार्यों की जानकारी दी गई. कलेक्टर ने मतदान दलों और निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भोजन-पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

You May Also Like

error: Content is protected !!