बेलतरा के बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला का लड्डू से तौल कर किया जा रहा स्वागत.

बिलासपुर. बेलतरा से भाजपा के प्रत्याशी सुशांत शुक्ला का क्षेत्र में अनूठे ढंग से स्वागत किया जा रहा है। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत सेमरताल पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रत्याशी सुशांत शुक्ला को 90 किलो लड्डू से तौलकर स्वागत किया।

चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है प्रत्याशियों सक्रियता बढ़ते ही जा रही है। बेलतरा से भाजपा के प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने कहा की भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया है। जिसकी गारंटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है। छ.ग. में भाजपा की सरकार बनते ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रूपये में किसानों से धान की खरीदी की जाएगी,जिसका एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। विवाहित महिलाओं को 12 हजार की सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 लाख आवास के लिए राशि आबंटित की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त उपचार मिलेगा,यह सब भाजपा देगी।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सुशांत शुक्ला ने कहा की कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ छलावा है 2018 में भी वादा किया था पर आधे से ज्यादा वादे आज भी अधूरे है। अब जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी,आने वाले 17 नवंबर को कमल छाप पर बटन दबाकर राज्य में भाजपा की सरकार बनाएगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!