श्रीमती बांधी ने डॉ. पति के पक्ष में किया डोर टू डोर सघन जनसंपर्क.

मस्तुरी. मंगलवार को श्रीमती बांधी ने मस्तूरी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जिसमे मस्तूरी व वेदपरसदा में जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की.

महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती बांधी के धुआंधार प्रचार अभियान को खासा जनसमर्थन मिला। भाजपा के समर्थन में महिलाओं की टोली प्रचार के दौरान क्षेत्र में विशेषकर महिलाओं से कांग्रेस राज में बढ़ती गुंडागर्दी, नशाखोरी, शराबखोरी एवं महिलाओं को लेकर बढ़ती असुरक्षा के संबंध में जागरुक किया और वर्तमान सरकार पर जमकर प्रहार किया है। बेटी बचाओ आंदोलन, उज्जवला गैस योजना, आवास योजना में महिलाओं को मालिकाना हक, महिलाओं का आरक्षण बिल, परिवार की सुरक्षा, बिजली, सड़क पानी की उपलब्धता, महामारी से बचाव बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर, प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण, संस्कृति का संवर्धन की जरूरतों पर राज्य सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से छत्तीसगढ़ में महिलाओं की दशा में गिरावट आई है।उन्होंने बताया कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो शादीशुदा महिलाओं को ₹12000 वार्षिक राशि से लाभान्वित करेगी
भाजपा की सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण के वास्तविक प्रयास किए जाएंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!