पणजी। गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की टीम 20 पदकों के साथ 28वें स्थान पर रही. इन 20 पदकों में 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. प्रतियोगिता में 228 पदकों (80 स्वर्ण) के साथ महाराष्ट्र प्रथम, 126 पदकों (66 स्वर्ण) के साथ सर्विसेस द्वितीय और 192 पदकों (62 स्वर्ण) के साथ हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर और हमारा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश 112 पदकों (37 स्वर्ण) के साथ चौथे स्थान पर रहा.छत्तीसगढ़ का सबसे अच्छा प्रदर्शन कलरीपायट्टु में रहा, जिसमें एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और आठ कांस्य पदक हासिल किए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में एक स्वर्ण, फेंसिंग में एक रजत पदक, मलखंभ में 2 कांस्य पदक हासिल किए. इसके अलावा बैंडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बीच हैंडबॉल, कुश्ती, तीरंदाजी में एक-एक कांस्य पदक हासिल किए.