बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आज जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी स्थित तालाब के किनारे में 6 हजार दीप प्रज्वलित कर मतदाता जन जागरूकता दीपावली मनाई गई. इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल रेना जमील उपस्थित रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों और समूह की महिलाओं ने आगामी निर्वाचन 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने और मतदान के लिए जनजागरण का संकल्प लिया दीप के प्रकाश से पूरा ताता पानी परिसर प्रांगण दीप उत्सव सा जगमगा उठा.
दीपावली की पूर्व संध्या पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने तातापानी में दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान उन्होंने कि जिले के सभी मतदाता दीपोत्सव के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भी पूरे उल्लास के साथ भागीदारी का संकल्प लें और जिस प्रकार हमारा जिला छत्तीसगढ़ के सिरमौर पर स्थित है. उसी प्रकार मतदान के मामले में भी अग्रणी रहे. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ की जा रही है, ताकि जिले का प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.