आरआरटीएस प्रोजेक्ट के फंड नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, विज्ञापन के फंड को किया ट्रांसफर

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आरआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए फंड नहीं देने पर दिल्ली सरकार को चेतावनी दी. अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि विज्ञापन के लिए दिल्ली सरकार का फंड प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसफर किया जाए. हालांकि, इस आदेश को एक सप्ताह की अवधि के लिए स्थगित रखते हुए कहा है कि अगर फंड ट्रांसफर नहीं किया गया तो आदेश लागू हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले जुलाई में भी केजरीवाल सरकार से नाराजगी जाहिर की थी और प्रॉजेक्ट के लिए पैसा जारी करने को कहा था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया? हम आपके (दिल्ली सरकार) विज्ञापन बजट पर स्टे लगा देंगे. हम इसे अटैच कर देंगे और यहां लगाएंगे.जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने यह भी निर्देश दिया कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन फंड को प्रॉजेक्ट के लिए ट्रांसफर कर दिया जाए. हालांकि, इस आदेश को एक सप्ताह की अवधि के लिए स्थगित रखा गया है. सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि यदि एक सप्ताह में दिल्ली सरकार फंड ट्रांसफर नहीं करती है तो यह आदेश लागू हो जाएगा. लॉ पोर्टल के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसे राष्ट्रीय प्रॉजेक्ट प्रभावित होते हैं और पैसा विज्ञापन पर खर्च किया जा रहा है तो हमें कहना पड़ेगा कि पैसा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भेज दिया जाए. दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुईं वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने एक सप्ताह का समय मांगा. जस्टिस कौल ने कहा कि मामले को एक सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया जाएगा और यदि फंड नहीं दिया गया तो आदेश प्रभावी हो जाएगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!