भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड स्थित चेमल खदान से लौह अयस्क परिवहन कर रहे 100 से अधिक ट्रकों के पहिए बीते पांच दिनों से थमे हैं. अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत खदान के आसपास के गांव के रहवासी ट्रकों को रोककर रखे हुए हैं.जंगल में बिना राशन-पानी के ट्रकों के खड़े रहने से चालक-परिचालक परेशान हैं. वहीं ट्रक मालिकों का कहना है कि प्रबंधन और ग्रामीणों की लड़ाई में ट्रकों को रोकना उचित नहीं है. प्रशासन से अनुरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर रोष जता रहे हैं.
वहीं आंदोलनरत ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कंपनी के अधिकारियों के अलावा किसी से बात नहीं करने पर अड़े हुए हैं. यहां तक मीडिया से भी चर्चा करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.