विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए कितने बिलियन डॉलर की हुई बढ़त ?

Forex Reserve Latest News : आरबीआई हर हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी करता है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा कि 8 दिसंबर, 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 606.859 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. वहीं, पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल भंडार 6.107 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 604.042 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था.आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल से वैश्विक विकास दबाव के बीच रुपये की सुरक्षा के लिए पूंजी भंडार तैनात किया है. इसका असर विदेशी भंडार पर देखने को मिला है.आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 3.089 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 536.699 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई. विदेशी मुद्रा संपत्ति में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की सराहना शामिल है. विदेशी मुद्रा भंडार. आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 199 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 47.13 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. भारतीय रिज़र्व बैंक का विशेष आहरण अधिकार 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.188 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.842 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई.

You May Also Like

error: Content is protected !!