छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज, बढ़कर 19 हुए एक्टिव केस

CG Corona Update: भारत में ठंड की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं कोरोना के खतरनाक जेएन.1 वैरिएंट की केरल में दस्तक के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. इसी बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने राज्य में कोरोना के ताजा आकड़े जारी किए है. जिसके मुताबिक बुधवार को राज्य में 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें रायगढ़ से 2, जगदलपुर से 2 और एक मरीज रायपुर जिले से मिला हैं. नए केस मिलने के बाद अब राज्य में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक बुधवार राज्य में कुल 3,346 सैपलों की जांच की गई थी, जिनमें 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इस दौरान कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत रही. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक 7 कोरोना संक्रमित मरीज दुर्ग जिले में है. वहीं रायपुर में 6, रायगढ़ और बस्तर जिले में दो, कांकेर और बिलासपुर में कोरोना के एक-एक सक्रीय मामले है.

देखें जिलेवार आकड़े –

इन बातों का रखें ध्यान

सर्दी खासी और लगातार बुखार रहने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या फिर स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराएं. अगर आपको वायरल इनफेक्शन भी होता है तो खुद को छोटे बच्चों से दूर रखें. गर्म पानी का लगातार सेवन करते रहें. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी वाले फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. अगर आपकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टर ने आपको होम आईसोलेशन में रहने कहा है. ऐसे में आप घर में होम आईसोलेट रहें साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें. हाथों को भी लगातार साफ करते रहें. साफ सफाई से कोरोना दूसरे तक नहीं फैल पाएगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!