मौत की सजा पाए पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मिली बड़ी राहत, कतर की अदालत ने कम की सजा

नई दिल्ली। जासूसी के मामले में कतर की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मौत की सजा टल गई है. कतर की अदालत ने आठों पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा में कमी कर दी है.कतर की अदालत के ताजा फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं. विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है. कतर में अदालत में अपील के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं, और हम सभी काउंसलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के साथ भी उठाना जारी रखेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!