स्टांप शुल्क की चोरी कर जमीन की रजिस्ट्री, अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सरायपाली क्षेत्र में दिसंबर माह में स्टांप शुल्क की चोरी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है. मामला उजागर होने के पर विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचना चाह रहे. वहीं एसडीएम से शिकायत के बाद मामले को लेकर अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

दरअसल सरायपाली क्षेत्र में जमीन मालिक ने अपनी दो एकड़ जमीन बेच दी थी. जब उसने अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराई गई तो उसमें उस जमीन पर साजा, भीरहा, साल, महुआ, तेंदु सहित विभिन्न पेड़ों के कोई भी पेड़ नहीं होने की जानकारी दी गई. रजिस्ट्री करने से पहले रजिस्ट्रार ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी से मौके का सत्यापन कराया. लेकिन सत्यापन की रिपोर्ट में मौके पर कोई पेड़ नहीं दिखाए गए. यदि रजिस्ट्री करने के लिए मौके पर पेड़ दिखाए जाते तो प्रति पेड़ करीब पाच हजार रुपये के हिसाब से स्टांप शुल्क जमा करना पड़ता. जो की पेड़ छिपाने से स्टाप शुल्क नहीं दिया गया.

सूत्रों की मानें तो मौके पर कई दर्जन पेड़ मौजूद है. एसडीएम कार्यालय के संज्ञान में भी कुछ लोगों ने यह मामला लाया है. भूमि से वृक्षों को छुपाते हुए जिस तरिके से रजिस्ट्री कराई गई और इससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया है. इस मामले में एसडीएम ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और पंजीयक से इस संबंध में जवाब लिया जाएगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!