विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, एक से बढ़कर एक मॉडल किए प्रस्तुत

रायपुर. तिलक भारती हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों ने आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमें स्कूल के छात्रों ने विविध प्रकार के विज्ञान एवं भूगोल से सम्बंधित अनेकों मॉडल एवं चित्रकला का प्रदर्शन किया. स्कूल के डायरेक्टर स्मित राज कुमारी पात्रों एवं पप्रिंसिपल सुभाष पत्रों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया.

कार्यक्रम में शाला के शिक्षक एवं छात्रों ने उत्साह के साथ शामिल हुए. स्कूल की प्रिंसिपल डायरेक्टर स्मिथ राजकुमारी पात्रों ने कहा कि रायपुर के तिलक भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले कई वर्षों से बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा रही है. प्रदर्शनी में साइंस से संबंधित मॉडल का अवलोकन और चित्रकला का प्रशिक्षण मॉडल लगाया जाता है.

प्रिंसिपल ने बताया, इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी क्लास के विद्यार्थी भाग लेते हैं और अपने-अपनी मेहनत से कई प्रकार के मॉडल तैयार करते हैं. इससे बच्चों द्वारा राजधानी रायपुर में एक अलग मैसेज जाता है. कई दिनों और सालों की मेहनत के बाद बच्चे इस मॉडल को तैयार करते हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!