रायपुर. अभी कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
सीएम के इर्द गिर्द दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने चर्चा के बीच मुस्कराते हुए बैठक शुरू की.
महानदी भवन के मीटिंग रूम में साय मंत्रिमंडल और ब्यूरोक्रेट्स मौजूद है। आशंका जताई जा रही है कि बैठक में चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की गारंटी वाली याजनाओ पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है इसके अलावा किसानों को धान के अंतर की राशि (बोनस) देने को लेकर आज फैसला भी हो सकता है। इसी तरह महतारी वंदन योजना को शुरू करने के लिए तारीख की घोषणा हो सकती है।
इस योजना के तहत भाजपा ने विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार देने देने का वादा किया है। 5 फरवरी
से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी
इस बैठक में चर्चा हो सकती है।