दिल्ली. राहुल गांधी एक बार फिर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनने वाले हैं. जिसकी शुरूआत मणिपुर से हो गई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने मणिपुर में पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, बीजेपी आरएसएस के लिए शायद मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. मणिपुर में नफरत फैल गई है, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर जाने का समय नहीं मिला.इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मणिपुर में कांग्रेस नेताओं की फ्लाइट लेट होने को लेकर राहुल गांधी ने मंच से माफी भी मांगी. यात्रा शुरू किए जाने के मौके पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि, 29 जून के बाद से मणिपुर में शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है. पूरे राज्य में नफरत फैल गई है. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, आज तक भारत के प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का समय नहीं मिला. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मोदी जी, बीजेपी आरएसएस के लिए शायद मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है.
मैं चाहता था कि, जैसे हमने पैदल यात्रा की, वैसे ही हम ईस्ट से वेस्ट तक यात्रा करें. लोगों ने यात्रा शुरू करने के लिए अलग-अलग सुझाव दिए, कोई ईस्ट कोई वेस्ट से कह रहा था, लेकिन मैंने कहा कि, अगली भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ मणिपुर से शुरू हो सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि, हमने नफरत को मिटाने और भारत को एक सूत्र में बांधने की बात की है. हमने भारत जोड़ो यात्रा 1 में इस अभियान की शुरुआत की है. लोगों ने हमसे कहा कि हमें भी पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करनी चाहिए, जैसे हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की थी. चूँकि हमारे पास समय कम है इसलिए हमने इसे बसों का उपयोग करके एक हाइब्रिड यात्रा के रूप में करने का निर्णय लिया.