रायपुर। अयोध्या के राम मंदिर में आज प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है. हर गली-मुहल्ले में दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दूधाधारी मठ पहुंचकर राम दरबार और भगवान बालाजी का दर्शन किया. यहां उन्होंने गौ माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग भी लगाया.
इस दौरान सीएम साय ने कहा कि, पहली बार दूधाधारी मठ पहुंचा हूं. काफी पुराना मंदिर है. यहां के पहले संत बलभद्र महाराज दूध का आहार करते थे, इसलिए इस मंदिर को दूधाधारी मंदिर कहा जाता है. 500 साल बाद प्रभु श्री राम अपने राम लला में विराजमान हो रहे हैं. पूरे देश में उत्साह है. छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है. यहां भी भव्य समारोह हो रहे हैं. पूरे प्रदेश और देशवासियों को राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई.