राम मंदिर की कोई लहर नहीं, PM मोदी ने किया अयोध्या में केवल राजनीतिक शो – राहुल गांधी

Politics News. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान मंगलवार को असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा का राजनीतिक शो बताया. राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर लहर नहीं है और अयोध्या में सोमवार को जो हुआ वह एक राजनीतिक कार्यक्रम था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शो’ किया. राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि असम में उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अवरोध पैदा करने का जितना प्रयास किया जा रहा है उससे उनकी यात्रा को उतना ही प्रचार मिल रहा है. राहुल गांधी का कहना था कि कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के धमकाने वाले कदमों से वह डरने वाले नहीं हैं. राहुल ने कहा, ‘राम मंदिर की ऐसी कोई बात नहीं है कि लहर है. यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम था. नरेंद्र मोदी ने फंक्शन किया, शो किया. वो सब ठीक है, अच्छी बात है. लेकिन हम स्पष्ट हैं कि देश को मजबूत बनाने के लिए ‘पांच न्याय’ की योजना हमारे पास है. यह हम आपके सामने रखेंगे.’राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस यात्रा के पीछे न्याय का विचार है. इसमें न्याय के पांच स्तंभ हैं- युवा न्याय, भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिकों के लिए न्याय. ये पांच स्तंभ देश को शक्ति देंगे. कांग्रेस अगले एक-डेढ़ महीने में इन्हें जनता के सामने रखेगी.” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से जुड़े सवाल पर कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ चुनाव के बाद इस बारे में चर्चा कर कोई निर्णय लेगा. उनका कहना था, ‘‘एक तरफ नरेंद्र मोदी और आरएसएस हैं और दूसरी तरफ ‘इंडिया’. ‘इंडिया’ एक विचारधारा है, एक सोच है.

You May Also Like

error: Content is protected !!