![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241106-WA0062.jpg)
kanker news.हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी संयुक्त छात्रावास दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाना है, इसलिए छात्रावास में जोरो सोरों से काम चल रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी तथा अध्यक्षता कर रहे हैं जिला पंचायत कांकेर हेमंत ध्रुव अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेण्डी , विधानसभा क्षेत्र कांकेर आशाराम नेताम विधायक, इंद्र शाह मण्डावी विधायक, विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर, बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ जो संयुक्त छात्रावास दिवस में उपस्थित होगी. जो संयुक्त छात्रावास दिवस को पूर्ण तरह से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका देंगे।
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240915_142203.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241005-WA0015-1.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0040.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240915_142131.jpg)