सूने मकान से लाखों के जेवर और नगदी पार, 3 शातिर कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार..

जगदलपुर. जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना के मामले में बस्तर पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया है.

बता दें कि बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में 5 जनवरी को एक सूने मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की इस घटना में घर के अंदर अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार हो गए थे. एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस्तर पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने के आभूषण नगदी के साथ ही कट्टा-कारतूस भी जब्त किया है. आरोपी खानाबदोश का जीवन जीने का नाटक करते हुए गांव की रेकी करते थे. सूना मकान देखकर शातिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

You May Also Like

error: Content is protected !!